TATA Punch की मार्केट खत्म कर देगी Suzuki Hustler, भारत में इस दिन होगी लॉन्च

Suzuki Hustler: यदि आप कंपैक्ट SUV ढूंढ रहे हैं जो शहर की राइट के लिए मजेदार हो और वीकेंड ट्रिप पर भी साथ ना छोड़े, तो ऐसे में Suzuki Hustler आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। यह नई Compact SUV देखने में काफी मस्कुलर लगती है। यह एसयूवी कई करो के मार्केट को खा जाएगी। Suzuki कंपनी अपने इस नई कर को Maruti Suzuki Wagaon-R के मार्केट में लॉन्च करेगी। हाल ही में इस गाड़ी को दिल्ली की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।

Suzuki Hustler
Suzuki Hustler

Suzuki Hustler Design

Suzuki Hustler एक बॉक्स की डिजाइन वाली माइक्रो एसयूवी है, जो इंटरनेशनल मार्केट में 2014 में लांच हुई थी। मगर इसे अभी तक भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया गया था। हालांकि अभी हाल ही में इसे दिल्ली के सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। यह कर देखने में बिल्कुल मारुति सुजुकी की जिमनी और एसप्रोसो माइक्रो एसयूवी जैसी लगती है। यह कहना गलत नहीं होगा कि कंपनी इसी सेगमेंट में Suzuki Hustler को लॉन्च करने वाली है।

Suzuki Hustler वाकई कमाल की गाड़ी है, इस एसयूवी में आपको मस्कुलर फ्रंट ग्रील, प्रोजेक्टर हेडलैंप और डे टाइम रनिंग लाइट्स मिलती है। इस गाड़ी के पीछे आपको बैक कलरिंग रिफ्रेश भी देखने को मिल जाएगी जो इस गाड़ी को और स्कूटी लुक प्रदान करती है।

Suzuki Hustler Engine

Hustler में आपको सुजुकी का 660 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो नॉन टर्बो वर्जन में 48bhp और टर्बो चार्ज वर्जन में 64bhp पावर देता है। इस इंजन को CVT गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। Suzuki Hustler में आपको ऑल विल ड्राइव (AWD) कविकल्प भी मिलने वाला है। इस गाड़ी का लंबाई 3.3 मीटर लंबा और 2.40 मी का विलबेश है, जो इसे MG Commet और मारुति अल्टो जैसी कार्स की तरह बनाता है। इस कार के ARAI सर्टिफिकेशन के अनुसार 27 से 28 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है।

Maruti Suzuki Hustler का मुकाबला डायरेक्ट कंपैक्ट SUV सेगमेंट में Tata Punch एल, Mahindra KUV100 और Nissan Magnite जैसी गाड़ियों से होगा। कंपनी ने अभी तक इसके आधिकारिक कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है। हालांकि बताया जा रहा है कि इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 7 लख रुपए से शुरू हो सकती है।

Maruti Suzuki Hustler कितने वैरीअंट एवं कलर विकल्प के साथ उपलब्ध होगी?

Suzuki Hustler को तीन वेरिएंट्स LXI, VXI और ZXI मैं पेश किया जा सकता है। कलर ऑप्शन की बात करें तो आपको Suzuki Hustler में मारुति सुजुकी कलर पलेट के अलावा कुछ नए और आकर्षण का रंग भी देखने को मिल सकते हैं। यदि आप सब कंपैक्ट एसयूवी की तलाश में है, तो आप सभी के लिए Suzuki Hustler एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। कंपनी ने अभी तक इस गाड़ी के लॉन्च कब की जाएगी इसी को जानकारी नहीं दी है लेकिन माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक इस गाड़ी को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा।

निष्कर्ष:- हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी को हमारे द्वारा दिया गया यह जानकारी पसंद आई होगी यदि जानकारी अच्छी लगती है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और इसी प्रकार की नई-नई जानकारी प्राप्त करने के लिए आप सभी हमारे इस वेबसाइट techautoaI.com पर लगातार विजिट करते रहे।

Disclaimer:- हम आप सभी पाठक गण को बता दें कि इस लेख में Suzuki Hustler के बारे में जो भी जानकारी बताई गई है वह इंटरनेट एवं सोशल मीडिया के द्वारा प्राप्त की गई है। गाड़ी लांच होने के बाद इसमें कुछ फीचर्स एवं कीमत यहां पर बताए गए से अलग हो सकती है। आप सभी से गुजारिश है कि एक बार इस जानकारी को अपने स्तर पर वेरीफाई जरूर कर लें। यदि आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमसे कांटेक्ट कर सकते हैं।

यह भी पढे >>

मात्र 12 लाख के कीमत में लॉन्च हुई 5 दरवाजे वाला Mahindra Thar ROXX, मिलेगी ADAS जैसी फीचर्स के साथ

TATA के इस EV कार का कोई तोड़ नहीं, सिंगल चार्ज पर चलेगा 500 किलोमीटर, कीमत मात्र इतनी

आ गया भारतीय बाजार में XUV 3XO और Nexon को टक्कर देने Skoda का KYLAQ SUB Compact SUV

Leave a Comment